वेसू वीआईपी रोड पर बीबी क्लब पर आयोजित कार्यक्रम में शहर अजय तोमर ने फ्लैग ऑफ कर साइक्लोथान की शुरुआत की। साथ ही उन्होंने शहर के लोगों को सूरत शहर पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कैम्पेंन नो ड्रग्स इन सूरत सिटी, सेफ सिटी सूरत, ट्रैफिक नियमों की पालना के बारे में बताया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के साथ स्वस्थ रहने के लिए लोगों को अधिक-अधिक से साइकिल का इस्तेमाल करने के लिए कहा। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के इस्तेमाल से बचने की हिदायद दी। तोमर ने साइक्लोथान में हिस्सा लेने वालों को पदक देकर सम्मानित किया। साइक्लोथान के आयोजन को लेकर निर्धारित रूट सुबह पांच बजे से ही आम वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था। आपात स्थिति के एम्बुलेंस, दमकल तथा साइकिलिस्टों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।
वेसू फायर स्टेशन के निकट बीबी क्लब से साइक्लोथान की शुरुआत हुई और वहीं पर समापन हुआ। कार्यक्रम को रंगारंग बनाने के लिए ढोल ताशों के साथ पुलिस बैंड की भी व्यवस्था की गई थी। जिसका युवाओं ने भरपूर आनंद लिया। जीपीसीबी द्वारा साइक्लोथान में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी दिए जाएगें।
--------------------------
--------------------------
दिल को सुकून दे रही हरियाली सूरत. औद्योगिक शहर सूरत विश्व के सबसे तेजी से विकसित होने वाले शहरों में शामिल है। शहर में गगनचुंगी इमारतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके लिए पहली बलि हरियाली को चुकानी पड़ रही है और शहर का हरित घनत्व लगातार कम हो रहा है। ऐसे में आसमान छूती ईंट-गारे की इमारतों के बीच कहीं-कहीं दिखने वाले हरे पेड़ दिल को सुकून देते हैं। शहर के अठवालाइंस रोड का यह नजारा दिल लुभाने वाला है, जिसमें इमारतें कम हैं और पेड़ अधिक नजर आ रहे हैं।
----------------------