scriptयार्न व्यवसायियों ने तीन रुपए दाम तोड़ कर सौदे किए | Yarn traders broke prices by three rupees | Patrika News

यार्न व्यवसायियों ने तीन रुपए दाम तोड़ कर सौदे किए

locationसूरतPublished: Mar 24, 2019 08:44:56 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

यार्न बाजार में ठंडा माहौल, दाम टूटे

file

यार्न व्यवसायियों ने तीन रुपए दाम तोड़ कर सौदे किए

सूरत
यार्न बाजार में बीते सप्ताह कारोबार ठंडा रहा। वीवर्स की ओर से कमजोर खरीद होने के कारण यार्न की कीमत भी बीते सप्ताह की कीमत पर स्थिर रही। यार्न व्यवसायी आने वाले दिनों में अच्छे व्यापार की उम्मीद बताते हैं।
यार्न बाजार के सूत्रों के अनुसार बीते सप्ताह वीवर्स की ओर से पॉलिएस्टर यार्न में बहुत कम खरीद होने से व्यापार कमजोर रहा। ग्रे बाजार नरम होने के कारण यार्न बाजार भी ठंड़ा रहा। हालाकि यार्न उत्पादकों ने बाजार में दाम स्थिर बनाए रखने के लिए पिछले दिनों रिपीट सेल में तमाम क्वॉलिटी के दाम स्थिर रखे थे, लेकिन बाजार में मांग नहीं होने के कारण यार्न व्यवसायियों ने तीन रुपए दाम तोड़ कर सौदे किए थे। अभी तक यार्न बाजार में यही हालात है। यार्न व्यवसायी रूपेश झवेरी और बकुलेश पंड्या ने बताया कि बीते सप्ताह तमाम क्वॉलिटी में दाम यथावत रहे। वीवर्स ने आवश्यकतानुसार यार्न खरीद की। आगामी दिनों में यार्न बाजार में तेजी रहने की उम्मीद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो