SURAT NEWS : मोटा वराछा में ड्रग्स विरोधी अभियान से जुड़े युवक पर हमला
सूरतPublished: Nov 09, 2023 05:25:26 pm
- उत्राण पुलिस ने मामला दर्ज कर दो जनों को पकड़ा


SURAT NEWS : मोटा वराछा में ड्रग्स विरोधी अभियान से जुड़े युवक पर हमला
सूरत. सिटी पुलिस के नो ड्रग्स इन सूरत सिटी अभियान से जुड़े एक युवक पर मोटा वराछा इलाके में हमला कर समाजकंटकों ने उसका सिर फोड़ दिया। युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तथा उसके सिर में सात टांके लगाए गए है। पुलिस के मुताबिक पीडि़त रौनक घेलाणी मंगलवार देर रात सुदाम चौक के निकट से गुजर रहे थे। उस दौरान शराब के नशे में धुत्त कुछ युवक झगड़ा कर रहे थे और जोर जोर से अपशब्द बोल रहे थे।