script

ट्रक की चपेट मे आने से युवक की मौत

locationसूरतPublished: Jan 23, 2019 10:50:10 pm

ट्रक को ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

p

ट्रक की चपेट मे आने से युवक की मौत

बारडोली. कड़ोदरा चार रास्ता के पास ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार आइसीआइसीआइ बैंक में रिकवरी ऑफिसर सूरत के गोडादरा रोड के देवधगाम आनंदी बंग्लोज निवासी राजेश रणछोड़ घणगण बुधवार को बाइक पर बारडोली ब्रांच जा रहा था। कड़ोदरा चार रास्ता के पास कंकरी से भरे ट्रक को ओवरटेक करते समय राजेश का नियंत्रण स्टीयरिंग से हट गया और वह ट्रक के नीचे आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में घायल एक अन्य बाइक चालक को कड़ोदरा के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
ट्रैफिक के लिए अड़चन बने वाहनों पर कार्रवाई

वापी. ट्रैफिक पुलिस ने पेपीलोन ब्रिज से जीवनदीप अस्पताल के आगे तक सर्विस रोड पर वाहन खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। कई वाहनों से जुर्माना वसूला गया। हालांकि शाम को स्थित फिर जस की तस हो गई। पेपीलोन ब्रिज से लेकर जीवनदीप अस्पताल तक सर्विस मार्ग पर लक्जरी और कार खड़ी रहती हैं। एक मार्गीय होने के कारण वाहनों के खड़ा रखने से ट्रैफिक की दिक्कत शुरू हो जाती है। शाम को यह समस्या ज्यादा विकट हो जाती है। मंगलवार को दिन में ट्रैफिक पुलिस ने सर्विस मार्ग पर खड़े कई वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। शुरु में वाहन खड़े करने वालों को पुलिस ने खोजा, जो नहीं मिले उनके वाहनों के टायर को लॉक कर जुर्माना वसूला गया। कई लोगों ने आरोप भी लगाया कि लग्जरी बस वालों से सबसे ज्यादा ट्रैफिक लगता है, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो