scriptChocolate chilli fondant recipe | पार्टी में परोसें यह फ्रेंच स्वीट डिश | Patrika News

पार्टी में परोसें यह फ्रेंच स्वीट डिश

Published: Sep 20, 2018 11:17:19 am

चॉकलेट चिली फॉनड्यू मीठी होने के साथ थोड़ी तीखी भी होती है। इसे एनिवर्सरी या दूसरे खास मौकों पर बनाया जा सकता है।

Chocolate chilli fondant
Chocolate chilli fondant
चॉकलेट चिली फॉनड्यू मीठी होने के साथ थोड़ी तीखी भी होती है। इसे एनिवर्सरी या दूसरे खास मौकों पर बनाया जा सकता है। अगर आप किसी को अपनी कुकिंग के जरिए इम्प्रेस करने की सोच रहे हैं तो एक बार इसे जरूर बनाएं। अगर घर की पार्टी, फंक्शन या दूसरे खास मौकों पर देसी मिठाई बनाकर और खाकर बोर हो गए हैं तो यह डिश आपके जायके को बदल कर रख देगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.