scriptसिरोही: शराब बिकने पर हंगामा, फिर लगाई सील | Selling alcohol at the commotion, then put the seal | Patrika News

सिरोही: शराब बिकने पर हंगामा, फिर लगाई सील

locationसिरोहीPublished: Jan 28, 2017 10:20:00 am

Submitted by:

rajendra denok

आबकारी की मौन स्वीकृति में ड्राय-डे पर बिकी शराब

गणतंत्र दिवस पर ड्राय-डे पर भी जमकर शराब बिकी। लाइसेंसी दुकानों से दिनभर बिक्री होती रही। हालांकि दुकानों पर सील लगाई जाती है, लेकिन कुछ जगहों पर सील तक नहीं थी। पिछले दरवाजे और खिड़कियों के जरिए आसानी से बिकवाली होती रही। वेलांगरी गांव में खुले तौर पर शराब बिकी। देर शाम को लोगों ने हंगामा किया। इस पर आबकारी दल मौके पर पहुंचा भी, लेकिन दुकान के दरवाजे पर लगे ताले को सील करने के अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की दुकान पर शराब बिकने पर कुछ लोगों ने विरोध किया। सूचना मिलने पर सहायक आबकारी अधिकारी संतोष पूनिया समेत दल पहुंचा और जानकारी ली। इस दौरान सेल्समैन दुकान को ताला लगाकर भाग चुका था। मौके पर पहुंचे आबकारी दल ने दुकान के ताले पर सील लगाई। इस सम्बंध में सहायक आबकारी अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

उड़ी नियमों की धज्जियां

नियमानुसार ड्राय-डे पर शराब की बिकवाली नहीं की जा सकती।इसके लिए पूर्व संध्या पर ही दुकान पर सील लगानी होती है, लेकिन महकमे की मौन स्वीकृति में प्रावधान की धज्जियां उड़ रही है। बताया गया कि जिले में कई जगह दुकानों के शटर आधे खुले रहे तथा शराब बिकती रही। ढाबों पर भी शराब परोसने का सिलसिला बना रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो