मिठाई

आम और मावे की बर्फी बनाने की विधि

जब बर्फी ठंडी हो जाए और ट्रे छोड़ने लगे तब सावधानीपूर्वक मनपसंद आकार के
टुकड़ों में काटें

जयपुरMar 18, 2015 / 04:09 pm

प्रियंका चंदानी

सामग्री- मावा एकदम सूखा- एक सौ सत्तर ग्राम, ताजे आम का पल्प- दो सौ ग्राम, कैस्टर शुगर- सौ ग्राम, केवड़ा एसेंस- चार बूंद, पीला रंग (खाने वाला)- एक बूंद, चांदी का वर्क- तीन।

यूं बनाएं- आम के पल्प को थोड़ा पकाकर सुखा लें। फिर उसमें मसला हुआ मावा मिलाकर धीमी आंच पर भूनें। मिश्रण को तब तक भूनें जब तक कि वो सूख न जाएं। उसमें चीनी, रंग और केवड़ा एसेंस मिलाकर अच्छे से एकसार कर लें। अब एक चौकोर प्लेट या ट्रे में चिकनाई लगाएं। फिर तैयार मिश्रण को उस पर फैलाकर सेट होने के लिए छोड़ दें। जब मिश्रण हल्का ठंडा हो जाए तो उस पर चांदी का वर्क लगाएं। जब अच्छी तरह ठंडा हो जाए और ट्रे छोड़ने लगे तब सावधानीपूर्वक मनपसंद आकार के टुकड़ों में काटें और सर्व करें।

Home / Recipes / Sweet / आम और मावे की बर्फी बनाने की विधि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.