जयपुरPublished: Jun 30, 2023 07:48:24 pm
shalini sharma
आ गया 22000mAh बैटरी वाला टैबलेट Blackview Active 8 Pro, 2 माह तक चलेगी बैटरी
ब्लैकव्यू ने अपना नया टैबलेट Blackview Active Pro 8 पेश किया है । इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है जो 22000 एमएएच के शानदार बैकअप के साथ है। इसे एक बार चार्ज करने के बाद यह 2 महीने तक चल सकती है। इसमें 10.36 इंच का 2.4K आईपीएस डिस्प्ले मौजूद है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2000X1200 है। इसमें हरमन कार्डन का क्वाड-स्पीकर सिस्टम मौजूद है।