scriptCES 2018: इस साल लॉन्च हो रहे हैं ये 16 शानदार फोन, जानिए खूबियां | CES 2018: List of new smartphone launches this year | Patrika News

CES 2018: इस साल लॉन्च हो रहे हैं ये 16 शानदार फोन, जानिए खूबियां

Published: Jan 10, 2018 11:20:52 am

Submitted by:

Anil Kumar

साल 2018 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक लॉन्च होंगे ये अनोखे स्मार्टफोन

new smartphones in 2018

साल 2018 मोबाइल फोन लवर्स के लिए शानदार रहने वाला है। इस साल एक से बढ़कर टेक्नोलॉजी वाले शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं जो ग्राहकों को देखते ही पसंद आने वाले हैं। साल 2018 स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट के मामले में बहुत ही अच्छा रहने वाला है जिसमें एपल , सैमसंग, नोकिया समेत कई भारतीय और चीनी कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स उतार रही हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं इन्हीं प्रोडक्ट्स के बारे में…

जनवरी 2018
जनवरी साल के इस पहले महीने में सीईएस 2018 का आयोजन हो रहा है जिसमें कई एसेसरीज, स्मार्टफोन, होम एप्लायंसेज लॉन्च हो रहे हैं। नोकिया ने इस महीने अपना नया नोकिया 6 (2018) लॉन्च कर दिया है।

फरवरी 2018
इस महीने सैमसंग गैलेक्सी एस9, एलजी जी7, हुवाई पी11 और नोकिया स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं।

मार्च 2018
इस महीने में एपल अपने कई प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है। इनमें सेकेंड जेनरेशन आईफोन-एसई और नया आई पैड लॉन्च शामिल हैं।

अप्रैल 2018
एचटीसी अप्रैल में अपना फ्लैगशीप स्मार्टफोन एचटीसी यू12 लॉन्च कर रही है।

मई 2018
इस महीने में फेसबुक एफ8 कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी जिसमें जिसमें अपना स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा गूगल भी मई मे 2018 में वार्षिक कॉन्फ्रेंस जिसमें वह एंड्रॉयड पी को लॉन्च कर सकता है।

जून 2018
इस महीने में एपल अपना आईओएस 12 आॅपरेटिंग सिस्टम लॉन्च कर सकती है। वहीं, वन प्लस कंपनी अपना वन प्लस 6 लॉन्च कर सकती है।

जुलाई 2018
इस महीने में मोटरोला अपनी ई सीरीज का थर्ड जेरनेशन मोटो ई लॉन्च कर सकती है।

अगस्त 2018
एचएमडी ग्लोबल नोकिया का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। वहीं, सैमसंग भी अपना फैबलेट भी इसी महीने में उतारेगी।

सितंबर 2018
इस महीने में एपल अपने फैंस के लिए अगला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। वहीं, इसी महीने में आईएफएस कॉन्फ्रेंस भी होगी।

अक्टूबर 2018
इस महीने में गूगल अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है जो अब तक का सबसे शानदार स्मार्टफोन होगा।

नवंबर 2018
इस महीने लेनोवो मोटोरोला मोटो एक्स5 लॉन्च कर सकती है।

दिसंबर 2018
साल के इस महीने में में वन प्लस कंपनी अपना वन प्लस 6टी स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो