scriptलेनोवो ने एकसाथ लॉन्च किए चार Tab 4 सीरीज टैबलेट, जानिए कैसे बन जाते हैं ये लैपटॉप | Lenovo Tab 4 Series launched in India | Patrika News

लेनोवो ने एकसाथ लॉन्च किए चार Tab 4 सीरीज टैबलेट, जानिए कैसे बन जाते हैं ये लैपटॉप

Published: Sep 17, 2017 03:41:21 pm

Submitted by:

Anil Kumar

लेनोवो ने Tab 4 सीरीज लैपटॉप्स को 12990 रुपए से 29990 रुपए तक की कीमत में उतारा है

Lenovo Tab 4

Lenovo Tab 4

चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी लेनोवो ने अपने Tab 4 सीरीज टैबलेट/लेपटॉप भारतीय मार्केट में लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इस सीरीज में एकसाथ 4 लैपटॉप पेश किए हैं। इनमें 2 लेपटॉप को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। कंपनी ने इन्हें Lenovo Tab 4 10, Lenovo Tab 4 10 Plus, Lenovo Tab 4 8 और Lenovo Tab 4 8 Plus मॉडल नेम से लॉन्च किया है। Lenovo Tab 4 10 Plus 4GB रैम/16GB मेमोरी और 3GB रैम/16GB मेमोरी वेरिएंट को क्रमश: 29,990 रुपए और 24,990 रुपए की कीमत में उतारा है। वहीं, Lenovo Tab 4 8 और Lenovo Tab 4 8 Plus टैबलेट/लैपटॉप्स को क्रमश: 12,990 रुपए व 16,990 रुपए की कीमत में उतारा है। अभी Lenovo Tab 4 10 Plus models और Lenovo Tab 4 8 टैबलेट को ही बिक्री के लिए जारी किया गया है।

 

Lenovo Tab 4 और Tab 4 10 Plus के फीचर्स
हालांकि इन सभी चारों टैबलेट्स कम लैपटॉप्स में लगभग एक जैसे ही फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन कुछ अलग हैं। Lenovo Tab 4 के दोनों ही वेरिएंट में एक जैसे ही फीचर्स हैं लेकिन इनमें मेमोरी और रैम का ही फर्क है। Tab 4 10 Plus एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ओएस पर काम करता है। इसमें 10.1 इंच फुल एचडी डिसप्ले स्क्रीन है। यह 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर 64 बिट स्नैपड्रेगन 625 प्रोसेसर 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 128GB मेमोरी कार्ड सपोर्ट, 7,000mAh बैटरी, 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस है।

 

Lenovo Tab 4 8 और Tab 4 8 Plus के फीचर्स
Lenovo Tab 4 8 और Tab 4 8 Plus में भी एक जैसे ही फीचर्स हैं, लेकिन मेमोरी और रैम का फर्क है।
Tab 4 8 एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता हैं। इसमें 8 इंच एचडी डिसप्ले, क्वाडकोर स्नैपड्रेगन MSM8917 प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 16जीबी इंटरनल मेमोरी, 128जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट, 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4850mAh की बैटरी, 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और 3.5mm हैडफोन जैक है। वहीं, Tab 4 8 Plus की में 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर 64-बिट स्नैपड्रेगन प्रोसेसर 8 मेगापिक्सल रियरऔर 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 16GB इंटनल मेमोरी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो