script

जानिए, Xiaomi के सस्ते Mi Pad टेबलेट में क्या खास है

Published: Mar 15, 2015 10:49:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

एमआई पेड जियाओमी का गेमिंग टेबलेट है जिसे भारत में पहली बार लॉन्च किया गया है

नई दिल्ली। जियाओमी ने टेबलेट मार्केट में धमाकेदार एंट्री करते हुए अपना सस्ता और जबरदस्त टेबलेट लॉन्च किया है। कंपनी इसे Xiaomi Mi Pad नाम से लेकर आई है। 12999 रूपए की कीमत में आया यह टेबलेट फीचर्स और परफोर्मेश के मामले में जबरदस्त है।

7.9 इंच की डिस्पले स्क्रीन और जबरदस्त परफोर्मेश-
जियाओमी एमआई पेड में 7.9 इंच की आईपीएस डिस्पले स्क्रीन कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास3 प्रोटेक्शन के साथ दी गई है। यह टेबलेट जबरदस्त परफोर्मेश वाला है क्योंकि इसमें 2.2 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2जीबी और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। इसके चलते हाई क्वालिटी के गेम खेलने पर भी यह हैंग नहीं होगा।

कैमरा और कनेक्टिविटी भी शानदार-
जियाओमी एमआई पेड टेबलेट में 8 मेगापिक्सल कैमरा पीछे और 5 मेगापिक्सल कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। इसमें 3जी, वाय-फाय, वाय-फाय डायरेक्ट और ब्लूटुथ 4.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

जबरदस्त बैटरी और लंबी कलर च्वॉयस-
जियाओमी के इस टेबलेट में 6700 एमएएच की बैटरी दी गई है जो काफी लंबे समय तक चलती है। एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित एमआईयूआई ओएस पर काम करने वाले इस टेबलेट की बिक्री 24 मार्च से शुरू की जा रही है। इसे ब्लैक, व्हाइट, रेड, ग्रीन और येलो कलर की च्वॉयस में उपलब्ध कराया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो