scriptHanuman Temple Construction By Neeb Karoro Baba | Neeb Karori Baba: बाबा नीब करोरी ने यहां बनवाए मंदिर, इनसे जुड़े किस्से भी जानिए | Patrika News

Neeb Karori Baba: बाबा नीब करोरी ने यहां बनवाए मंदिर, इनसे जुड़े किस्से भी जानिए

locationभोपालPublished: May 25, 2023 02:05:38 pm

Submitted by:

Pravin Pandey

बाबा नीम करोली (Neeb Karoro Baba ) हनुमानजी के परम भक्त थे, इसीलिए रुद्रावतार की उन पर परम कृपा भी थी। जिसके कारण उनकी हर इच्छा पूरी होती थी और भक्त उसे चमत्कार समझते थे। बाबा नीब करोरी ने कई जगहों पर हनुमानजी के मंदिर (hannumanji temple) भी बनवाए हैं। आइये जानते हैं कि बाबा ने कहां-कहां मंदिर बनवाए ताकि भक्त वहां तक पहुंच सके। वहीं मंदिर (neem karoli baba ke banvaye mandir) से जुड़े किस्से भी यहां जानिए

neeb_karori_mandir.jpg
नीब करोरी बाबा के बनवाए मंदिर
बावनिया मंदिर, गुजरात
गुजरात के मोरवी शहर से करीब चालीस किलोमीटर दूर बावनिया गांव है। महाराजजी ने यहां भी तपस्या की थी और तपस्या के अपने शुरुआती सात वर्ष इसी स्थान पर बिताए थे। यहीं पर महाराजजी ने हनुमानजी की पहली मूर्ति की स्थापना की थी, जहां मंदिर बना।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.