French Open 2023 : दुनिया के नंबर एक स्पेनिश खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने जबरदस्त फॉर्म कायम रखते हुए दो घंटे दस मिनट तक चले मैच में कनाडा के 26वीं वरीय खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव को हरा दिया। इसके साथ ही उन्होंने फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लेम के चौथे दौर में जगह बना ली है।
सानिया ने कहा कि राफेल नडाल एक बेहद मजबूत खिलाड़ी हैं। चोट हर खिलाड़ी की जिंदगी का हिस्सा होती है और इससे वापसी करना मुश्किल होता है। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि नडाल अगले साल जोरदार अंदाज में वापसी करेंगे।
14 बार के चैंपियन 2005 में अपने टूर्नामेंट की शुरूआत के बाद पहली बार फ्रेंच ओपन में नहीं खेलेंगे। एटीपी टूर ने नडाल के हवाले से कहा, "मुझे यह शब्द पसंद नहीं है लेकिन मैं इसे कहने के लिए काफी मजबूत महसूस करता हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं इस तरह से समाप्त होने के लायक हूं। मैंने अपने पूरे करियर में काफी मेहनत की है ताकि मेरा अंत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में न हो।"
रोनिका कुदरमेतोवा ने चीन की झेंग किनवेन को हराकर इटालियन ओपन महिला एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इटालियन ओपन के तीसरे दौर में जीत हासिल की।
नडाल ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में कहा , "मुझे ऑस्ट्रेलिया में यह चोट लगी थी। शुरू में यह छह से आठ सप्ताह की रिकवरी अवधि थी लेकिन अब 14 हफ्ते हो चुके हैं। सच्चाई यह है कि स्थिति वह नहीं है जो हमने सोची थी।"
Stuttgart Open : ओन्स जाबौर, कोको गॉफ और आर्यना सबालेंका ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्टटगार्ट ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। ओन्स जाबौर ने 22वीं सीड येलेना ओस्तापेंको को, कोको गॉफ ने वेरोनिका कुदेरमेटोवा को और आर्यना सबालेंका ने बारबोरा क्रेजिकोवा को हराया।
Monte Carlo Masters : मोंटे कार्लो मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में दूसरी सीड स्टेफनोस सितसिपास और तीसरी सीड दानिल मेदवेदेव हारकर बाहर हो गए हैं। जबकि वर्ल्ड के नंबर एक नोवाक जोकोविच और चौथी सीड कैस्पर रूड पहले राउंड 16 में ही हारकर बाहर हो गए थे। इस तरह चार टॉप सीड बाहर हो चुके हैं।
बड़े उलटफेर में 21 वर्षीय वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी अमेरिका के एमिलियो नावा ने हमवतन जान इस्नर को 7-6(5), 7-6(4) से हराकर बाहर कर दिया। इस्नर 2018 में मियामी ओपन के विजेता और 2019 में उपविजेता रहे हैं। एमिलियो नावा का दूसरे दौर में अपने देश के टेलर फ्रिट्ज से मुकाबला होगा। नावा की यह पहली मास्टर्स 1000 जीत थी।
Iga Swiatek : पोलैंड की ईगा स्वीयाटेक ने इंडियन वेल्स में कहा है कि विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बनना उनकी उम्मीदों से परे था, क्योंकि यह स्थान उन्हें भारी दबाव के बीच मिला था। बता दें कि पिछले वर्ष चार अप्रैल को स्वीयाटेक एश्ले बार्टी के संन्यास के बाद रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंची थीं।
Monterrey Open : क्रोएशिया की डोना वेकिक ने मॉन्टेरी ओपन के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 6-4, 3-6, 7-5 से हराकर अपने करियर का चौथा खिताब जीत लिया। क्रोएशियाई खिलाड़ी डोना वेकिक अब इस जीत के साथ नंबर 24 पर पहुंच गई हैं।