नई दिल्लीPublished: Nov 22, 2021 02:24:43 pm
Paritosh Shahi
जर्मनी के अलेक्जेंडर ने इटली के तुरीन में खेली गई एटीपी फाइनल के मुकाबले में रूस के दानिल मेदवेदेव को 6-4 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। एलेग्जेंडर के लिए साल 2021 बहुत अच्छा रहा है । इस साल यह उनका छठा खिताब है।
इटली के तुरिन में खेली जा रही एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज़वेरेव ने रूस के दानिल को फाइनल मुकाबले में करारी शिकस्त देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है। विश्व के तीसरे वरीयता प्राप्त अलेग्जेंडर ने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रूस के मेदवेदेव को सीधे सेटों में 6-4 6-4 से हराया। अलेक्जेंडर का एटीपी फाइनल्स का यह दूसरा खिताब है। इससे पहले जर्मनी के इस खिलाड़ी ने साल 2018 में इस किताब को अपने नाम किया था।