scriptATP Finals 2021: Zverev beat Medvedev 6-4, 6-4 in final to win title | ATP Finals 2021: ज्वेरेव ने फाइनल में मेदवेदेव को 6-4,6-4 से हरा जीता खिताब | Patrika News

ATP Finals 2021: ज्वेरेव ने फाइनल में मेदवेदेव को 6-4,6-4 से हरा जीता खिताब

locationनई दिल्लीPublished: Nov 22, 2021 02:24:43 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

जर्मनी के अलेक्जेंडर ने इटली के तुरीन में खेली गई एटीपी फाइनल के मुकाबले में रूस के दानिल मेदवेदेव को 6-4 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। एलेग्जेंडर के लिए साल 2021 बहुत अच्छा रहा है । इस साल यह उनका छठा खिताब है।

zverev.jpg

इटली के तुरिन में खेली जा रही एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज़वेरेव ने रूस के दानिल को फाइनल मुकाबले में करारी शिकस्त देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है। विश्व के तीसरे वरीयता प्राप्त अलेग्जेंडर ने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रूस के मेदवेदेव को सीधे सेटों में 6-4 6-4 से हराया। अलेक्जेंडर का एटीपी फाइनल्स का यह दूसरा खिताब है। इससे पहले जर्मनी के इस खिलाड़ी ने साल 2018 में इस किताब को अपने नाम किया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.