scriptChina Open: टैलोन ग्रिकस्पूर को हराकर कार्लोस अल्कारेज ने दर्ज की 200वीं जीत | China Open: carlos alcaraz beats Tallon Griekspoor to set up quarterfinal clash with Khachanov | Patrika News
Tennis News

China Open: टैलोन ग्रिकस्पूर को हराकर कार्लोस अल्कारेज ने दर्ज की 200वीं जीत

कार्लोस अल्कारेज ने टूर लेवल पर करियर की 200वीं जीत दर्ज की, जोकि 2000 के दशक में पैदा हुए तीसरे खिलाड़ी हैं।

नई दिल्लीSep 29, 2024 / 07:46 pm

satyabrat tripathi

China Open: स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने रविवार को बीजिंग में बारिश प्रभावित मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। दूसरी वरीय प्राप्त 21 वर्षीय स्पेनिश खिलाड़ी ने अंतिम-16 में नीदरलैंड्स के 39वें नंबर के खिलाड़ी टैलोन ग्रिकस्पूर को महज 56 मिनट में 6-1, 6-2 से हराया।
इसके साथ ही उन्होंने टूर लेवल पर अपने करियर की 200वीं जीत दर्ज की, जोकि 2000 के दशक में पैदा हुए तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले यह कारनामा विश्व नंबर-1 जेनिक सिनर और फेलिक्स ऑगर एलियासिमे कर चुके हैं। अब अंतिम-8 में कार्लोस अल्कारेज का सामना रूस के कारेन खाचनोव से होगा, जिन्होंने अंतिम-16 में फ्रांसिस्को सेरुंडोलो को 7-6, 7-6 से हराया। 
जीत के बाद कार्लोस अल्कारेज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, 200वीं जीत हासिल करने को लेकर निश्चित तौर पर मैं बहुत ही खुश हूं। लेकिन मैं पहले से ही 300 जीत की तलाश में हूं। मैं इसी तरह चलते रहना चाहता हूं, आगे बढ़ते रहना चाहता हूं। 

Hindi News / Sports / Tennis News / China Open: टैलोन ग्रिकस्पूर को हराकर कार्लोस अल्कारेज ने दर्ज की 200वीं जीत

ट्रेंडिंग वीडियो