इसके साथ ही उन्होंने टूर लेवल पर अपने करियर की 200वीं जीत दर्ज की, जोकि 2000 के दशक में पैदा हुए तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले यह कारनामा विश्व नंबर-1 जेनिक सिनर और फेलिक्स ऑगर एलियासिमे कर चुके हैं। अब अंतिम-8 में कार्लोस अल्कारेज का सामना रूस के कारेन खाचनोव से होगा, जिन्होंने अंतिम-16 में फ्रांसिस्को सेरुंडोलो को 7-6, 7-6 से हराया।
जीत के बाद कार्लोस अल्कारेज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, 200वीं जीत हासिल करने को लेकर निश्चित तौर पर मैं बहुत ही खुश हूं। लेकिन मैं पहले से ही 300 जीत की तलाश में हूं। मैं इसी तरह चलते रहना चाहता हूं, आगे बढ़ते रहना चाहता हूं।