scriptसिनसिनाटी ओपन: नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर के बीच होगी खिताबी भिड़ंत | cincinnati masters: final fight between novak djokovic roger federer | Patrika News

सिनसिनाटी ओपन: नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

locationनई दिल्लीPublished: Aug 19, 2018 02:59:58 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

सिनसिनाटी टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में रोजर फेडरर का सामना नोवाक जोकोविच से होगा। महिला वर्ग में सिमोना हालेप के सामने किकी बर्टेंस होगी।

Roger Federer and Novak Djokovic

सिनसिनाटी ओपन: नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

नई दिल्ली। अमरीका के सिनसिनाटी में जारी सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग का खिताबी मुकाबला तय हो गया है। 10वीं सीड सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। वही महिला एकल में किकी बर्टेंस और सिमोना हालेप के बीच फाइनल होगा।

जोकोविच ने सिलिच को हराया-
दर्शकों से भरे सेंटर कोर्ट पर जोकोविच ने छठी बार सिनसिनाटी फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने 2016 के चैंपियन और सातवीं सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच को रोमांचक सेमीफाइनल में 6-4, 3-6, 6-3 से पराजित किया। जोकोविच ने इसी के साथ टूर्नामेंट में अपनी 31वीं जीत भी दर्ज कर ली जो मौजूदा टेनिस में किसी खिलाड़ी का सर्वाधिक आंकड़ा है।

फेडरर ने गोफिन को दी मात-
दूसरी सीड फेडरर ने अपने सेमीफाइनल मैच में 11वीं सीड बेल्जियम के डेविड गोफिन के खिलाफ जीत दर्ज की जिन्होंने पहले सेट के टाईब्रेक में 7-6 के स्कोर पर चोट के कारण मैच छोड़ दिया। इसी के साथ फेडरर और जोकोविच ने फाइनल में भिड़ंत सुनिश्चित कर दी। यदि सर्बियाई खिलाड़ी खिताब जीत जाते हैं तो वह एटीपी गोल्डन मास्टर्स खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

महिला वर्ग में सिमोना हालेप फाइनल में-

विश्व की नंबर एक खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने एक सप्ताह में ही दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने बेलारूस की आर्यना सबालेंको को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से हराया। गत सप्ताह रोजर्स कप जीतने वाली हालेप बर्टेंस के खिलाफ इस वर्ष के अपने छठे फाइनल में उतरेंगी जहां उनकी निगाहें सिनसिनाटी खिताब पर होंगी।

जीत का सिलसिला रखा बरकरार-

 

गत वर्ष निटो एटीपी सेमीफाइनल में हार के बाद से पहली बार गोफिन का सामना कर रहे फेडरर ने भी एटीपी सीरीज में लगातार जीत का रिकार्ड बरकरार रखा। गोफिन ने 63 मिनट के बाद मैच को रोक दिया। पहले सेट के टाईब्रेक के बाद दूसरे सेट में 1-1 40/30 के स्कोर पर बेल्जियम के खिलाड़ी मैच से रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर हो गये। इसी के साथ स्विस खिलाड़ी ने लगातार 96 सर्विस गेम और एटीपी वल्र्ड टूर मास्टर्स 1000 में लगातार 14 मैच जीतने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो