scriptDonna Vekic won the Monterrey Open title by defeating Caroline Garcia in the final | डोना वेकिक ने मॉन्टेरी ओपन के फाइनल में गार्सिया को हराकर जीता खिताब | Patrika News

डोना वेकिक ने मॉन्टेरी ओपन के फाइनल में गार्सिया को हराकर जीता खिताब

locationनई दिल्लीPublished: Mar 06, 2023 03:50:48 pm

Submitted by:

lokesh verma

Monterrey Open : क्रोएशिया की डोना वेकिक ने मॉन्टेरी ओपन के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 6-4, 3-6, 7-5 से हराकर अपने करियर का चौथा खिताब जीत लिया। क्रोएशियाई खिलाड़ी डोना वेकिक अब इस जीत के साथ नंबर 24 पर पहुंच गई हैं।

donna-vekic-won-the-monterrey-open-title-by-defeating-caroline-garcia-in-the-final.jpg
डोना वेकिक ने मॉन्टेरी ओपन के फाइनल में गार्सिया को हराकर जीता खिताब।
Monterrey Open : क्रोएशिया की डोना वेकिक ने मॉन्टेरी ओपन के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 6-4, 3-6, 7-5 से हराकर अपने करियर का चौथा खिताब जीत लिया। इस जीत ने वेकिक को सीजन की पहली शीर्ष 10 जीत और 2021 के बाद पहला खिताब दिलाया है। क्रोएशियाई खिलाड़ी डोना वेकिक अब नंबर 24 पर पहुंच गई हैं। पिछले साल चोट के चलते बाहर होने के बाद से अब उनकी रैंकिंग में उछाल जारी है। बता दें कि फाइनल में डोना वेकिक ने 33 विनर्स के साथ 26 अनफोर्स्ड एर्स के साथ मैच खत्म किया। गार्सिया ने 47 विनर्स मारे, लेकिन उनमें 34 अप्रत्याशित गलतियां थीं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.