scriptFormer champion Andy Murray and John Isner out in first round Defending champion Iga Swiatek pulls out of Miami Open | Miami Open 2023: पूर्व चैंपियन एंडी मरे और जान इस्नर पहले दौर में बाहर, इगा स्वोटेक ने नाम वापस लिया | Patrika News

Miami Open 2023: पूर्व चैंपियन एंडी मरे और जान इस्नर पहले दौर में बाहर, इगा स्वोटेक ने नाम वापस लिया

locationनई दिल्लीPublished: Mar 23, 2023 04:05:47 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

बड़े उलटफेर में 21 वर्षीय वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी अमेरिका के एमिलियो नावा ने हमवतन जान इस्नर को 7-6(5), 7-6(4) से हराकर बाहर कर दिया। इस्नर 2018 में मियामी ओपन के विजेता और 2019 में उपविजेता रहे हैं। एमिलियो नावा का दूसरे दौर में अपने देश के टेलर फ्रिट्ज से मुकाबला होगा। नावा की यह पहली मास्टर्स 1000 जीत थी।

miami.png

दिन के एक अन्य बड़े उलटफेर में 21 वर्षीय वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी अमेरिका के एमिलियो नावा ने हमवतन जान इस्नर को 7-6(5), 7-6(4) से हराकर बाहर कर दिया। इस्नर 2018 में मियामी ओपन के विजेता और 2019 में उपविजेता रहे हैं। एमिलियो नावा का दूसरे दौर में अपने देश के टेलर फ्रिट्ज से मुकाबला होगा। नावा की यह पहली मास्टर्स 1000 जीत थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.