scriptI will clear my name of these false allegations, says Simona Halep of anti-doping ban | सिमोना हालेप पर लगा 4 साल का बैन, कहा - इन झूठे आरोपों से अपना नाम साफ कर दूंगी | Patrika News

सिमोना हालेप पर लगा 4 साल का बैन, कहा - इन झूठे आरोपों से अपना नाम साफ कर दूंगी

locationनई दिल्लीPublished: Sep 13, 2023 05:05:22 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

डोपिंग उल्लघंन में 4 साल के लिए बैन सिमोना हालेप ने 2019 में फाइनल में सेरेना विलियम्स को हराकर विंबलडन का खिताब जीता था। इससे एक साल पहले वह फ्रेंच ओपन चैंपियन भी बनीं।

halkep.png

दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सिमोना हालेप को दो अलग-अलग डोपिंग रोधी संहिता के उल्लंघन पर चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है, क्योंकि इंटरनेशनल टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी (आईटीआईए) ने उनके खिलाफ फैसला सुनाया और कहा कि डोपिंग रोधी सामग्री की मात्रा बहुत अधिक है। उसके शरीर में पाया जाने वाला पदार्थ किसी दूषित पूरक से नहीं आ सकता।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.