scriptiga swiatek said i did not expect to become the number one player in the world | ईगा स्वीयाटेक बोलीं- मुझे नहीं थी विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनने की उम्मीद | Patrika News

ईगा स्वीयाटेक बोलीं- मुझे नहीं थी विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनने की उम्मीद

locationनई दिल्लीPublished: Mar 09, 2023 02:56:52 pm

Submitted by:

lokesh verma

Iga Swiatek : पोलैंड की ईगा स्वीयाटेक ने इंडियन वेल्स में कहा है कि विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बनना उनकी उम्मीदों से परे था, क्योंकि यह स्थान उन्हें भारी दबाव के बीच मिला था। बता दें कि पिछले वर्ष चार अप्रैल को स्वीयाटेक एश्ले बार्टी के संन्यास के बाद रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंची थीं।

iga-swiatek-said-i-did-not-expect-to-become-the-number-one-player-in-the-world.jpg
ईगा स्वीयाटेक बोलीं- मुझे नहीं थी विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनने की उम्मीद।
Iga Swiatek : पोलैंड की ईगा स्वीयाटेक ने कहा है कि विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बनना उनकी उम्मीदों से परे था, क्योंकि यह स्थान उन्हें भारी दबाव के बीच मिला था। बता दें कि पिछले वर्ष चार अप्रैल को स्वीयाटेक एश्ले बार्टी के संन्यास के बाद रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंची थीं। उन्हें मौजूदा समय में नंबर दो 2023 की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन आर्यना सबालेंका पर 4485 अंकों की बढ़त हासिल है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.