Bangalore Open : भारत के अनिरुद्ध और प्रशांत की जोड़ी आज खेलेगी युगल का फाइनल मुकाबला
नई दिल्लीPublished: Feb 25, 2023 11:43:58 am
Bangalore Open : अनिरुद्ध चंद्रशेखर और एन विजय सुंदर प्रशांत की भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को बेंगलुरु ओपन 2023 में अपनी शानदार फॉर्म को आगे बढ़ाते हुए चौथी वरीयता प्राप्त अर्जुन काधे और मैक्स न्यूक्रिस्ट को 7-6(1), 4-6, 10-2 से हराकर युगल फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल मुकाबला आज शनिवार को खेला जाएगा।


भारत के अनिरुद्ध और प्रशांत की जोड़ी आज खेलेगी युगल का फाइनल मुकाबला।
Bangalore Open : अनिरुद्ध चंद्रशेखर और एन विजय सुंदर प्रशांत की भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को बेंगलुरु ओपन 2023 में अपनी शानदार फॉर्म को आगे बढ़ाते हुए चौथी वरीयता प्राप्त अर्जुन काधे और मैक्स न्यूक्रिस्ट को 7-6(1), 4-6, 10-2 से हराकर युगल फाइनल में जगह बनाई है। अनिरुद्ध और प्रशांत टूर्नामेंट में बचे एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। गुरुवार को सुमित नागल के बाहर होने के साथ एकल में देश का अभियान समाप्त हो गया। दोनों ने भारत-ऑस्ट्रियाई जोड़ी के खिलाफ तीन सेट के रोमांचक सेमीफाइनल में कड़ी टक्कर से जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबला आज शनिवार को खेला जाएगा।