scriptआस्ट्रेलियन ओपन : क्वितोवा को हरा ओसाका बनीं नई महारानी, सोमवार को बन जाएंगी नंबर-1 | japanese women tennis player osaka win australian open championship | Patrika News

आस्ट्रेलियन ओपन : क्वितोवा को हरा ओसाका बनीं नई महारानी, सोमवार को बन जाएंगी नंबर-1

locationनई दिल्लीPublished: Jan 26, 2019 06:06:19 pm

Submitted by:

Mazkoor

ओसाका ने तीन सेटों तक चले कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में क्वितोवा को 7-6, 5-7, 6-4 से मात दी।

australian open final

आस्ट्रेलियन ओपन : क्वितोवा को हरा ओसाका बनीं नई महारानी, सोमवार को बन जाएंगी नंबर-1

मेलबर्न : विश्‍व वरीयता क्रम में चौथे नंबर की टेनिस प्‍लेयर जापान की नाओमी ओसाका ने शनिवार को विश्‍व वरीयता क्रम में आठवें नंबर पर कायम चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा को मात देकर साल का पहला ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया। ओसाका ने तीन सेटों तक चले कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में क्वितोवा को 7-6, 5-7, 6-4 से मात दी। इसी के साथ उन्‍होंने अपने करियर में पहली बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया और अमरीकी ओपन के बाद अपना लगातार दूसरा ग्रैंड स्‍लैम जीता।

चौथे प्रयास में मिली सफलता
आस्‍ट्रेलियन ओपन में ओसाका चौथी बार शिरकत कर रही थीं। वह पहली बार ही इस ग्रैंड स्‍लैम के फाइनल में पहुंची थीं। यह उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है, जो उन्‍होंने लगातार जीता है। पिछले साल खेला गया आखिरी ग्रैंड स्‍लैम अमरीकी ओपन भी उन्‍होंने अमरीकी दिग्‍गज सेरेना विलियम्‍स को हरा कर जीता था। इस जीत के बाद वह इस टूर्नामेंट में शिरकत करने आई थीं।

क्वितोवा ने दी कड़ी टक्‍कर
ओसाका को हालांकि क्वितोवा से अच्छी टक्कर मिली। पहले सेट में स्कोर 2-2, 3-3, 4-4 रहा। यहां ओसाका ने एक सेट और जीत स्कोर 5-4 कर दिया, लेकिन क्वितोवा ने फिर बराबरी कर ली। हालांकि ओसाका टाई ब्रेकर में यह सेट अपने नाम कर गईं।
दूसरे सेट में क्वितोवा ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले दो गेम अपने नाम कर लिए। इसके बाद 21 साल की जापानी खिलाड़ी ने पहले बराबरी की और फिर 4-2 से आगे हो गईं। यहां ओसाका ने कुछ गलतियां कीं और घबराहट में अंक गंवाए। वहीं 28 साल की क्वितोवा इस दौरान शांत रहीं और अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए दूसरा सेट जीत कर मैच को तीसरे सेट में पहुंचा दिया।
तीसरे सेट में 1-0 से पिछड़ने के बाद ओसाका ने 3-1 की बढ़त ले ली और उसे कायम रखते हुए सेट के साथ मैच भी अपने नाम कर लिया।

नई महारानी बनने के साथ नंबर-1 पर पहुंची
इस तरह ओसाका आस्‍ट्रेलियन ओपन की नई महारानी बन गईं। इस खिताबी जीत के बाद ओसाका सोमवार को जारी होने वाले महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) में वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी भी बन जाएंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो