scriptनागल ने विश्व के महान खिलाड़ी के खिलाफ गजब का धर्य दिखाया- महेश भूपति | Mahesh Bhupathi says Sumit Nagal shows amazing attitude against Federe | Patrika News

नागल ने विश्व के महान खिलाड़ी के खिलाफ गजब का धर्य दिखाया- महेश भूपति

Published: Aug 27, 2019 03:40:55 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

रोजर फेडरर के खिलाफ पहला सेट जीतने में कामयाब रहे थे सुमित नागल।

roger_federer_and_sumit_nagal.jpg

कोलकाता। भारत के महान टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के पहले दौर में वर्ल्ड नंबर-3 रोजर फेडरर का सामना करने वाले सुमित नागल की प्रशंसा की है।

22 वर्षीय नागल पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम में खेल रहे थे। उन्होंने दमदार शुरुआत करते हुए पहले सेट को 6-4 से जीता, लेकिन अगले तीने सेट हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी ने मैच को 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से अपने नाम किया। यह मुकाबला दो घंटे और 30 मिनट तक चला।

वर्ष 2003 के बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब फेडरर ने यूएस ओपन के पहले दौर से मैच का पहला सेट हारा हो।

भूपति ने कहा, “नागल ने विश्व के महान खिलाड़ी के खिलाफ गजब का धर्य दिखाया और टिके रहे।”

भूपति ने कहा, “इस साल नागल ने जो सुधार किया है, उस पर उसे और उसकी कोचिंग टीम को गर्व होना चाहिए।”

नागल से पहले केवल रोहन बोपन्ना (2006) और सोमदेव देववर्मन (2013) ही फेडरर का सामना कर चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों को हार झेलनी पड़ी थी।

फेडरर ने मैच के बाद कहा था, “पहला सेट मेरे लिए कठिन रहा। हालांकि, इसका श्रेय उन्हें जाता है। मैं मैच में थोड़ा धीमे था।”

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो