scriptयूएस ओपन के पहले दौर में होगी इन दो महाशक्तियों की भिड़ंत | Maria Sharapova and Serena Williams to compete in 1st round of US Open | Patrika News

यूएस ओपन के पहले दौर में होगी इन दो महाशक्तियों की भिड़ंत

Published: Aug 23, 2019 01:18:11 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

अब तक दोनों खिलाड़ियों के बीच हो चुके हैं 22 मुकाबले।
केवल दो बार सेरेना हराने में कामयाब रही थी शारापोवा।

sharapova_vs_serena.jpg

न्यूयॉर्क। पांच बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के पहले राउंड में रूस की मारिया शारापोवा का सामना करेगी। शारापोवा ने 2006 में इस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया था।

दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक कुल 22 मुकाबले हो चुके हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब दोनों खिलाड़ी यूएस ओपन में भिड़ेंगी। सेरेना अपने करियर में 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब का पीछा कर रही है। उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में आखिरी बार जीत दर्ज की थी और उसके बाद अपनी बेटी को जन्म देने के कारण लंबा ब्रेक लिया था।

पाकिस्तान के खिलाफ सितंबर में डेविस कप मुकाबले नहीं खेलेगा भारत

वहीं शारोपावा अब तक केवल दो बार ही सेरेना को मात दे पाई हैं। पिछले साल इस टूर्नामेंट के फाइनल में सेरेना को हराने वाली जापान की नाओमी ओसाका पहले दौर में रूस की अना ब्लिन्कोवा का सामना करेगी। वहीं विंबलडन विजेता सिमोना हालेप और पेट्रा क्विटोवा क्वालीफायर्स खेलेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो