scriptइस दिग्गज खिलाड़ी के सामने कोर्ट पर ही रोने लगी 15 साल की कोरी | Naomi Osaka defeated Corey Koko Gough in US Open Tennis Tournament | Patrika News

इस दिग्गज खिलाड़ी के सामने कोर्ट पर ही रोने लगी 15 साल की कोरी

Published: Sep 01, 2019 04:37:27 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

कोरी कोको ने विंबलडन में वीनस विलियम्स को शिकस्त देकर लूटी थी वाहवाही।

naomi_osaka_beat_coco.jpg

न्यूयॉर्क। मौजूदा चैम्पियन जापान की नाओमी ओसाका ने युवा खिलाड़ी कोरी ‘कोको’ गौफ को साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शिकस्त दी। ओसाका ने अमेरिका की 15 वर्षीय खिलाड़ी को तीसरे दौर में सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से पराजित किया।

गौफ ने विंबलडन में दिग्गज वीनस विलियम्स को मात देते हुए काफी शोहरत बटोरी थी। यूएस ओपन में भी उन्होंने बेहतरीन शुरुआत की। हालांकि, वर्ल्ड नंबर-1 ओसाका के खिलाफ वह उलटफेर करने में कामयाब नहीं हो पाई लेकिन उन्होंने अपने खेल से काफी प्रभावित किया।

ओसाका मुकाबले की शुरुआत से ही गौफ से बेहतर नजर आई। उन्होंने पहले सेट में तीन बार गौफ की सर्विस ब्रेक की और जीत दर्ज करते हुए मैच में बढ़त बना ली।

दूसरे सेट में उन्होंने गौफ को संभलने का भी मौका नहीं दिया। यह मैच कुल एक घंटे और पांच मिनट तक चला। प्री-क्वार्टर फाइनल में ओसाका का सामना डेनमार्क की बेलिंडा बेनकिक के खिलाफ होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो