scriptnovak djokovic breaks steffi graf record for most weeks as world number one | नोवाक जोकोविच ने स्टेफी ग्राफ का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास | Patrika News

नोवाक जोकोविच ने स्टेफी ग्राफ का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास

locationनई दिल्लीPublished: Feb 27, 2023 02:01:18 pm

Submitted by:

lokesh verma

Novak Djokovic Records : सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विश्व नंबर-1 के रूप में स्टेफी ग्राफ के सबसे अधिक हफ्तों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें कि इससे पहले 2021 में उन्होंने एटीपी रैंकिंग के इतिहास में नंबर 1 के रूप में रोजर फेडरर के 310 सप्ताह के रिकॉर्ड को तोड़ा था। वहीं अब वह स्टेफी ग्राफ से आगे निकल गए हैं।

novak-djokovic-breaks-steffi-graf-record-for-most-weeks-as-world-number-one.jpg
नोवाक जोकोविच ने स्टेफी ग्राफ का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास।
Novak Djokovic Records : स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दिग्गज खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया है। जोकोविच ने सोमवार को 93 बार के टूर लेवल चैंपियन के रूप में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने विश्व नंबर-1 के रूप में स्टेफी ग्राफ के सबसे अधिक हफ्तों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें कि 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच ने एटीपी रैंकिंग के इतिहास में नंबर 1 के रूप में सबसे अधिक हफ्तों का रिकॉर्ड मार्च 2021 में ही अपने नाम कर लिया था। उस दौरान उन्होंने रोजर फेडरर के 310 सप्ताह के रिकॉर्ड को तोड़ा था। वहीं अब वह स्टेफी ग्राफ से आगे निकल गए हैं और विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर अपना 378वां सप्ताह शुरू कर रहे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.