Tennis News

Australian Open : नोवाक जोकोविक दूसरे दौर में, वहीं पूर्व चैम्पियन अजारेंका हुई बाहर

जर्मनी की लॉरा सिगमंड ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 और दो बार की चैम्पियन बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को हराकर दूसरे दौर में मंगलवार को प्रवेश कर लिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, सिगमंड ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए लगभग तीन घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में बेलारूस की खिलाड़ी को 6-7(5), 6-4, 6-2 से मात दी।

नई दिल्लीJan 16, 2019 / 11:03 am

Siddharth Rai

नई दिल्ली। मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के पहले में अमेरिका के मिशेल क्रूएगेर को मात दे अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। सर्बिया के जोकोविक ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में मिशेल को 6-3, 6-2, 6-2 से मात दी।

जोकोविक ने कहा –
मैच के बाद जोकोविक ने कहा, “मैं मिशेल के खिलाफ पहली बार खेल रहा था। मैं नहीं जानता था कि मैं उनसे कैसे खेल की उम्मीद कर सकता हूं। मैंने अपनी तैयारी की थी, लेकिन उनके खिलाफ खेलना अलग तरह का साबित हुआ। यह काफी प्रतिस्पर्धी मैच था।” अगले दौर में उनका सामना फ्रांस के जो विलफ्राइड सोंगा से होगा जिन्होंने स्लोवाकिया के मार्टिन क्लीजन को मात दी है।

पूर्व चैम्पियन अजारेंका पहले ही दौर में बाहर –
वहीं जर्मनी की लॉरा सिगमंड ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 और दो बार की चैम्पियन बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को हराकर दूसरे दौर में मंगलवार को प्रवेश कर लिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, सिगमंड ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए लगभग तीन घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में बेलारूस की खिलाड़ी को 6-7(5), 6-4, 6-2 से मात दी। सिगमंड ने मैच के बाद कहा, “मैंने पहले सेट में अच्छा खेला और टाई-ब्रेक में रहने के बावजूद मैंने थोड़ा सा जाने दिया।” अगले दौर में सिगमंड का सामना वर्ल्ड नंबर-28 सिएह सु वेई से होगा जिन्होंने पहले राउंड में स्टेफनी वोएगेले को 6-2, 6-1 से हराया।

Home / Sports / Tennis News / Australian Open : नोवाक जोकोविक दूसरे दौर में, वहीं पूर्व चैम्पियन अजारेंका हुई बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.