बुधवार को विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में नडाल का मुक़ाबला टेलर फ्रिट्ज के साथ हुआ था। चार घंटे से ज्यादा समय तक चले इस मुक़ाबले में नडाल पेट के दर्द से जूझते रहे। इस दौरान दर्शकों के बीच बैठे उनके पिता उन्हें बार बार इशारा करते रहे कि वे मैच छोड़ दें। लेकिन नडाल ने किसी कि नहीं सुनी और इस मैच में 3- 6, 7-5, 3-6, 7-5, 7-6 से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन से भारत ने पहले T-20 में इंग्लैंड को 50 रन से रौंदा, सीरीज में 1-0 की बढ़त
राफेल नडाल और अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज का मुकाबला 5वें सेट तक गया था। इस दौरान नडाल की चोट बढ़ गई और उनके पेट की मांसपेशी फट गई। जिसके चलते उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया है।
नडाल ने कहा, 'मैं इस दर्द के साथ दो मैच जीतने की कल्पना नहीं कर सकता। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज टाइटल के बजाय खुशी है, हालांकि हर कोई जानता है कि मैंने इसमें कितना प्रयास किया क्योंकि मैं दो से तीन महीने के लिए खेल से बाहर होने का जोखिम नहीं उठा सकता।'
राफेल नडाल के पेट के एक मसल में 7 मिलीमीटर का टीयर है। यह पहली बार ऐसा नहीं है जब राफेल नडाल इस समस्या से जूझ रहे हैं। इससे पहले 2009 यूएस ओपन में नडाल को पेट में ऐसी परेशानी हुई थी। तब उनके पेट में 2 सेंटीमीटर के टीयर था। बता दें दूसरा सेमीफाइनल नोवाक जोकोविच और कैमरून नोरी के बीच होगा।