Tennis News

अगले साल ज्यादा टेनिस नहीं खेलेंगे फेडरर, ओलंपिक के अलावा सिर्फ इन टूर्नामेंटों में करेंगे शिरकत

रोजर फेडरर ने कहा कि वह अगले साल अपने लिए वक्त निकालेंगे और परिवार के साथ समय बिताएंगे। इसके लिए ब्रेक जरूरी है।

Oct 17, 2019 / 07:55 pm

Mazkoor

पेरिस : विश्व के महानतम टेनिस खिलाड़ियों में शुमार स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने अगले साल 2020 में ज्यादा टेनिस न खेलने का निर्णय लिया है, लेकिन वह साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन जरूर खेलेंगे। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने इस साल फ्रेंच ओपन में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। अंतिम-4 के मुकाबले में उन्हें राफेल नडाल के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। बता दें कि दो साल बाद उन्होंने इस टूर्नामेंट में वापसी की थी।

ओलंपिक में भी देश का करेंगे प्रतिनिधित्व

फ्रेंच ओपन की आधिकारिक वेबसाइट पर रोजर फेडरर के हवाले से लिखा गया है कि वह फ्रेंच ओपन टेनिस में खेलेंगे और इसके आगे यह भी लिखा गया है कि अगले साल शायद वह ज्यादा टेनिस न खेलें। उन्होंने कहा कि टेनिस के अलावा भी उन्हें अपने लिए कुछ समय चाहिए। वह परिवार के साथ वक्त बिताएंगे। इसके लिए उन्हें ब्रेक चाहिए। इसके अलावा फेडरर ने ओलंपिक में भी अपने देश की तरफ से खेलने का निर्णय लिया है। फेडरर ने कहा कि वह 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक में भी अपने देश की तरफ से भाग ले रहैं तो इसके लिए वह अपनी लय बनाए रखने के लिए विंबलडन और फ्रेंच ओपन में भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह शायद सिनसिनाटी और अमेरिका ओपन में भी खेलें।

Home / Sports / Tennis News / अगले साल ज्यादा टेनिस नहीं खेलेंगे फेडरर, ओलंपिक के अलावा सिर्फ इन टूर्नामेंटों में करेंगे शिरकत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.