scriptRussia’s Kudermetova defeats China’s Zheng and Novak Djokovic Defeated | Italian Open: सेमीफाइनल में पहुंची कुदरमेतोवा, जोकोविच लगातार 17वीं बार क्वार्टरफाइनल में | Patrika News

Italian Open: सेमीफाइनल में पहुंची कुदरमेतोवा, जोकोविच लगातार 17वीं बार क्वार्टरफाइनल में

locationनई दिल्लीPublished: May 17, 2023 12:46:44 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

रोनिका कुदरमेतोवा ने चीन की झेंग किनवेन को हराकर इटालियन ओपन महिला एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इटालियन ओपन के तीसरे दौर में जीत हासिल की।

jo.jpg

Italian Open: वेरोनिका कुदरमेतोवा ने चीन की झेंग किनवेन को हराकर इटालियन ओपन महिला एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। नंबर 22 सीड झेंग ने पहले सेट में शानदार सर्विस करते हुए 6-3 से जीत दर्ज की। दूसरा सेट अधिक मनोरंजक था, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने बारी-बारी से एक-दूसरे की सर्विस तोड़ी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कुदरमेतोवा ने दूसरा सेट 6-3 से जीतकर मैच में बराबरी कर ली।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.