scriptसायना और सिंधू दूसरे दौर में, श्रीकांत-जयराम बाहर | Saina and Sindhu reaches in second round, Srikanth and Jai Ram Out | Patrika News

सायना और सिंधू दूसरे दौर में, श्रीकांत-जयराम बाहर

Published: Mar 30, 2016 10:11:00 pm

सायना नेहवाल, पीवी सिंधू और मनु अत्री तथा अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर बुधवार योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली

Saina Nehwal, PV Sindhu

Saina Nehwal, PV Sindhu

नई दिल्ली। पूर्व नंबर एक भारतीय स्टार शटलर सायना नेहवाल, पीवी सिंधू और मनु अत्री तथा अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर बुधवार को दो करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि वाले योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली लेकिन किदांबी श्रीकांत, बी साई प्रणीत और अजय जयराम पुरूष एकल के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए। राजधानी के सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स काम्पलैक्स में बुधवार से शुरू हुए मुख्य ड्रा के मुकाबलों में महिला एकल में दूसरी वरीय सायना ने हमवतन तन्वी लाड को 34 मिनट में 21-7, 21-13 से हराया।

दोनों के बीच यह पहला कॅरियर मुकाबला था। 20 वर्षीय सिंधू ने इटली की जिनी सिकोगनिनी को एकतरफा अंदाज में 18 मिनट में ही पस्त कर दिया और लगातार गेमों में 21-8, 21-8 से जीत दर्ज करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली। मिश्रित युगल में मनु अत्री और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी ने कपिल चौधरी और स्मृति नागरकोटि की हमवतन जोड़ी को आसानी के साथ 17 मिनट में 21-7, 21-3 से हरा दिया।

स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत को सातवीं वरीय चीन के तिआन होउवेई के हाथों 13-21, 21-17, 22-24 से हार का सामना करना पड़ा। एक घंटे 23 मिनट तक चले इस मुकाबले में पहला गेम हारने के बाद दूसरा गेम श्रीकांत ने जीता लेकिन वह तीसरे गेम में तमाम कोशिशें करने के बावजूद 22-24 से हार गये और टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

दुनिया में 20वीं रैंकिंग के एचएस प्रणय को थाईलैंड के तानोंगसेक सेनसोमबुंसुक के हाथों 21-23, 21-18, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। सेनसोमबुंसुक ने एक घंटे सात मिनट में यह मुकाबला जीता जिसके बाद प्रणय के खिलाफ उनका कॅरियर रिकॉर्ड 1-1 हो गया है। विश्व में 34वीं रैंकिंग के बी साई प्रणीत इंडोनेशिया के सोनी ड्वी कुंचकोरो के हाथों 44 मिनट में 20-22, 13-21 से मैच हार झेलनी पड़ी जबकि विश्व में 24वीं रैंकिंग के खिलाड़ी अजय जयराम भी 16वीं रैंकिंग के जर्मन खिलाड़ी मार्क ज्वेबलर के हाथों 58 मिनट तक चले मैच में 21-12, 13-21, 21-19 से हार कर बाहर हो गए।


पूर्व नंबर एक चीन के लिन डेन के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले में भारत के सौरभ वर्मा को 18-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा। सुपर डेन के नाम से मशहूर चीनी खिलाड़ी ने 36 मिनट में सौरभ को शिकस्त दी। युगल मुकाबलों में पुरूष युगल जोड़ी अक्षय देवालकर और प्रणव चोपड़ा, जिशनु सान्याल तथा शिवम शर्मा, मनु अत्री तथा बी सुमित रेड्डी ने जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। अक्षय और प्रणव ने हमवतन अर्जुन कुमार तथा संतोष रावूरी को 21-17, 21-16 से तथा मनु और सुमित ने हमवतन विनीत मैन्युअल और एस संजीत को 21-13, 21-13 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन केतन चहल और दीपक खत्री, डी चंद्र कुमार और बृजेश यादव, राज कुमार चन्दर तथा लव कुमार की जोडिय़ां हार के साथ बाहर हो गईं।

महिला युगल में प्रदन्या गादरे और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी को नाओको फुकुमेन और कुरुमी योनाओ की जापानी जोड़ी ने 21 मिनट में 21-12, 21-17 से हरा दिया। एन सिक्की रेड्डी ने प्रणव जैरी चोपड़ा के साथ कोरियाई जोड़ी सोलग्यू चोई और हाई वान को 21-17, 17-21 21-14 से हराकर जीत दर्ज की। भारतीय जोड़ी मोहिता सहदेव और संजना संतोषी ने हमवतन स्मृति नागरकोटी और पारसा नकवी को 25 मिनट में 21-19, 21-7 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

महिला एकल के अहम मुकाबलों में क्वालिफायर जीतकर मुख्य ड्रा में पहुंची रूत्विका शिवानी पहले दौर में छठी सीड चीन की वांग शिजियान की चुनौती को पार नहीं कर सकीं और 35 मिनट में 10-2, 14-21 से मैच गंवा बैठी। मिश्रित युगल में वेंकट गौरव प्रसाद और जागृति नाशियर को 21-11, 21-17 से हराकर वेंकट गौरव और जूही देवगन ने दूसरे दौर में जगह बनाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो