scriptसायना, सिंधु योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में | Saina nehwal and PV Sindhu in quarter finals of india open 2016 | Patrika News

सायना, सिंधु योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में

Published: Apr 01, 2016 11:50:00 am

सायना नेहवाल और पीवी सिंधु गुरुवार
को योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन
बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई
हैं।

Saina-Sindhu

Saina-Sindhu

नई दिल्ली। देश की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और पीवी सिंधु गुरुवार को सिरी फोर्ट स्पोट्र्स काम्पलेक्स में जारी योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। गैरवरीय सिंधु ने दूसरे दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगबुमरूनफान को 17-21, 21-19, 21-16 से हराया। यह मैच एक घंटा 16 मिनट चला। अंतिम-8 दौर में सिंधु का सामना दक्षिण कोरिया की इयोन जू बाए से होगा। बाए ने दूसरे दौर में जापान की युई हाशिमोतो को 33 मिनट में 21-16 21-10 से हराया।

दूसरी वरीय सायना ने अपने दूसरे दौर के मुकाबले में थाईलैंड की इनतचाओन जिंदापोल को हराया। ओलम्पिक में कांस्य जीत चुकीं सायना ने यह मैच 42 मिनट में 21-19 21-14 से जीता। अगले दौर में सायना का सामना दक्षिण कोरिया की ह्वेन सुंग से होगा, जिन्होंने चीनी ताइपे की यू पो पाए को 21-16, 21-11 से हराया। एक अन्य महिला एकल मैच में भारत की रितुपर्णा को हार मिली। रितुपर्णा थाईलैंड की चौथी वरीय रातनाचोक इंतानोन ने 21 मिनट में 21-9 21-4 से हराया।

इससे पहले, पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में जिश्नू सान्याल और शिवम शर्मा की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। शिवम और जिश्नू को चीनी ताइपे के शेंग मू ली और चिया सिन साई की जोड़ी21-17, 21-15 से हराया। इसी वर्ग में मनु अत्री और बी. सुमिथ रेड्डी को भी हार मिली। देश की यह अग्रणी पुरुष युगल जोड़ी चीनी ताइपे के ही हुंग लिंग चेन और ची लिंग वांग के हाथों 21-19, 21-12 से हार गई।

इसी वर्ग में भारत की तीसरी जोड़ी को भी हार मिली। प्रणव जेरी चोपड़ा और अक्षयर देवाल्कर को दक्षिण कोरिया के गी जुंग किम और सा रांग किम ने 21-18, 21-15 से हराया। यह मैच 31 मिनट चला। मिश्रित युगल में मनु अत्री और अश्विनी पोनप्पा को भी हार मिली। इन दोनों को चीन के वेन झांग और यीफान जिया ने 21-10 21-17 से हराया।

ट्रेंडिंग वीडियो