scriptफेडरर से भिड़ेंगी सेरेना, कहा उनके खिलाफ मैच खेलना सपने के सच होने जैसा | serena williams to face legend Roger Federer in america | Patrika News

फेडरर से भिड़ेंगी सेरेना, कहा उनके खिलाफ मैच खेलना सपने के सच होने जैसा

locationनई दिल्लीPublished: Jan 01, 2019 02:14:20 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

मिश्रित युगल वर्ग के मैच में सेरेना की भिड़ंत फेडरर से होगी। इसमें फेडरर की साझेदार बेलिंडा बेनकिक होंगी और सेरेना के साझेदार फ्रांसेस टियाफोए होंगे। सेरेना ने कहा, “मेरे लिए फेडरर के खिलाफ मैच खेलने का मौका मिला सपने के सच होने जैसा है। मुझे इसका बेहद इंतजार था।” फेडरर ने भी सेरेना के खिलाफ मैच खेलने के मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हम दोनों के लिए यह मैच बेहद रोमांचक होगा और कई टेनिस प्रशंसकों को इसका इंतजार होगा।”

roger

फेडरर से भिड़ेंगी सेरेना, कहा उनके खिलाफ मैच खेलना सपने के सच होने जैसा

नई दिल्ली। अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का कहना है कि उनके लिए स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर के खिलाफ मैच खेलने का मौका मिलना सपने के सच होने जैसा है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, होपमैन कप में स्विट्जरलैंड का सामना अमेरिका से होगा और ऐसे में सेरेना और फेडरर आमने सामने-होंगे।

मिश्रित युगल वर्ग के मैच में सेरेना की भिड़ंत फेडरर से होगी। इसमें फेडरर की साझेदार बेलिंडा बेनकिक होंगी और सेरेना के साझेदार फ्रांसेस टियाफोए होंगे। सेरेना ने कहा, “मेरे लिए फेडरर के खिलाफ मैच खेलने का मौका मिला सपने के सच होने जैसा है। मुझे इसका बेहद इंतजार था।” फेडरर ने भी सेरेना के खिलाफ मैच खेलने के मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हम दोनों के लिए यह मैच बेहद रोमांचक होगा और कई टेनिस प्रशंसकों को इसका इंतजार होगा।”

ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल पाएंगे डेल पोट्रो
वहीं अर्जेटीना के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोट्रो इस माह होने वाले पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पोट्रो अपने घुटने की चोट से अभी पूरी तरह से नहीं उबर पाएं हैं। पिछले साल अक्टूबर में शंघाई मास्टर्स टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के दौरान वर्ल्ड नम्बर-5 पोट्रो को घुटने में चोट लगी थी और उनकी चोट का पूरी तरह से ठीक होना बाकी है। सोशल मीडिया पर एक संदेश के जरिए पोट्रो ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “चोट में अच्छा सुधार हो रहा है और मैं टेनिस कोर्ट पर अपनी वापसी के बारे में आप सबको जानकारी जरूर दूंगा। आस्ट्रेलिया ओपन में मैं नहीं खेल पाऊंगा लेकिन मैं अपनी चोट में सुधार से खुश हूं।”

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो