Stockholm Open:अमेरिका के टॉमी पॉल ने दिग्गज एंडी मरे को हरा सेमीफाइनल में किया प्रवेश,तीन हफ्ते में दूसरी बार सेफा खेलेंगे पॉल
नई दिल्लीPublished: Nov 13, 2021 11:45:55 am
ब्रिटेन के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व नंबर एक एंडी मरे को अमेरिका के टॉमी पॉल 6-2, 3-6 ,6-3 से हराकर उनके वापसी के प्रयास को असफल कर दिया। टॉमी पॉल ने स्टॉकहोम ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
अमेरिका के टॉमी पॉल ने स्टॉकहोम ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। यहां पॉल का मुकाबला अब अमेरिका के ही फ्रांसेस टियाफो से होगा। टियाफो ने डैन इवान्स को 1-6,6-1 ,6-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाया।आठवीं वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल ने 3 हफ्ते में दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। कुछ दिन पहले वह इरेस्ट बैंक ओपन के फाइनल में पहुंचे थे, जहां उन्हें एलेग्जेंडर ज़वेरेव से हार का सामना करना पड़ा था। फाइनल में हुई इस हार से उबरते हुए पॉल ने शानदार वापसी की और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हुए इस मुकाबले में पूर्व नंबर एक को हराकर अपना बेहतरीन खेल दिखाया।