scriptus open 2023 novak djokovic enters record 47th grand slam semi final breaks roger federer record | US Open में नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, रोजर फेडरर के इस बड़े रेकॉर्ड को तोड़ा | Patrika News

US Open में नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, रोजर फेडरर के इस बड़े रेकॉर्ड को तोड़ा

locationनई दिल्लीPublished: Sep 07, 2023 11:50:18 am

Submitted by:

lokesh verma

US Open 2023 : सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन के पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जोकोविच ने अमरीका के टेलर फ्रिट्ज को 6-1, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। इसके साथ ही सर्बियाई दिग्गज स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर का रेकॉर्ड तोड़ कर 47वीं बार ग्रैंड स्लेम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

us-open-2023-novak-djokovic-enters-record-47th-grand-slam-semi-final-breaks-roger-federer-record.jpg
US Open में नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, रोजर फेडरर के इस बड़े रेकॉर्ड को तोड़ा।
US Open 2023 : अपने 24वें ग्रैंड स्लेम की तलाश में यहां उतरे सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए यूएस ओपन के पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच ने अमरीका के टेलर फ्रिट्ज को 6-1, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। इसके साथ ही सर्बियाई दिग्गज स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर का रेकॉर्ड तोड़ कर 47वीं बार ग्रैंड स्लेम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं। अब उनका सामना अमरीका के ही बेन शेल्टन से होगा, जिन्होंने फ्रांसेस टियाफो को हराया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.