टीकमगढ़

500 किसानों पर बनेगा 1 खरीदी केन्द्र

500 किसानों पर बनेगा 1 खरीदी केन्द्र

टीकमगढ़Apr 08, 2020 / 01:02 pm

Sanket Shrivastava

farming

टीकमगढ़. लॉकडाउन की अवधि के ठीक अगले दिन से जिले में गेंहू की खरीदी शुरू की जाएगी। इसके लिए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने सभी संबंधित विभागों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बात कर निर्देश दिए है। उन्होंने खरीदी केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंश का ध्यान रखते हुए 500 किसानों पर एक खरीदी केन्द्र बनाने के निर्देश दिए है। मंगलवार को कलेक्टर सिंह ने रवि फसलों के उपार्जन की तैयारियों के संबंध में राजस्व विभाग एवं जिला उपार्जन समिति के सदस्यों के साथ समीक्षा की। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से उपार्जन कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए है।
इसमें खरीदी केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाईजर, साबुन तथा पानी पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ ही मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की बात कहीं है। उन्होंने लगभग 500 किसानों पर एक खरीदी केन्द्र स्थापित करने एवं उससे जुड़ी पंचायतों को मैप करने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक गोदाम की व्यवस्था करने, परिवहन के लिए समुचित व्यवस्था करने एवं यूपी का माल न आ सके इसकी व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने खरीदी के पूर्व केन्द्रों पर बैनर, स्टेेंशल, लेपटॉप, तौल कांटे, मॉइस्चर मीटर आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की बात कहीं है। इसके साथ ही उन्होंने खरीदी के पूर्व ही पर्याप्त मात्रा में वारदाने उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

Home / Tikamgarh / 500 किसानों पर बनेगा 1 खरीदी केन्द्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.