दो साल में ४८ फीसदी हो पाई जिले में राशन उपभोक्ताओं की आधार सीडिंग
टीकमगढ़Published: Jun 02, 2023 07:24:02 pm
राशन की काला बाजारी रोकने के लिए शासन ने ई केवायसी और आधार सीडिंग कराने का कार्य दो साल पहले शुरू किया था। जिसमें उपभोक्ता का मोबाइल नंबर भी दर्ज किया जाना था लेकिन यह आधार सीडिंग का कार्य ५० फीसदी तक नहीं पहुंच पाया है।


100% target was to be completed by May 31
टीकमगढ़. राशन की काला बाजारी रोकने के लिए शासन ने ई केवायसी और आधार सीडिंग कराने का कार्य दो साल पहले शुरू किया था। जिसमें उपभोक्ता का मोबाइल नंबर भी दर्ज किया जाना था लेकिन यह आधार सीडिंग का कार्य ५० फीसदी तक नहीं पहुंच पाया है। जबकि आधार सीडिंग और मोबाइल ई-केवायसी कार्य को शतप्रतिशत करने का लक्ष्य ३१ मई दिया गया था।
जिले के चार ब्लॉकों में ३७४ के करीब राशन दुकानों का संचालन किया जा रहा है। इन दुकानों में २०९१८९ परिवारों के ८ लाख ६१ हजार ७२ सदस्यों की ई केवायसी और आधार सीडिंग कराई जानी थी। इस कार्य से उपभोक्ता के नाम मिलने वाले राशन की कालाबाजारी को रोकने का कार्य किया जा सकता था लेकिन खाद विभाग, विक्रेताओं द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण ४८.१० फीसदी तक ही ई-केवाइसी और आधार सीडिंग का कार्य हो पाया है।
यह हुई आधार सीडिंग
जिले में २०९१८९ परिवार राशन के लिए पात्रता दी गई है। इन परिवारों में ८६१०७२ सदस्य जुड़े हुए है। खाद्य विभाग और विक्रेताओं द्वारा विभिन्न बैठकों और नोटिस कार्रवाई के बाद ४१४१३९ सदस्यों की आधार सीडिंग कर पाए है। जिसमें आधार पर भी प्रतिशत का आंकड़ा नहीं पहुंच पाया है।