सबसे अधिक एटीएम कार्ड खरगोर जिला सहकारी बैंक द्वारा क्रय किए गए है। यहां पर 3.50 लाख कार्ड खरीदे गए है, वहीं यहां पर महज 22861 कार्ड ही किसानों सहित अन्य ग्राहकों को वितरित किए गए है। वहीं सबसे कम कार्ड जिला गुना एवं शिवपुरी के सहकारी बैंकों ने की है। इन बैंकों ने एक-एक हजार कार्ड ही खरीदे है। टीकमगढ़ जिले में खरीदे गए 5 हजार कार्ड के एवज में 185 कार्ड ही वितरित हो सके है। वहीं पड़ौसी जिले छतरपुर का हाल तो और भी खरा है। यहां पर खरीदे गए 15 हजार कार्ड में से महज 42 ही वितरित हुए है। ग्वालियर और शिवपुरी में तो अब तक एक भी कार्ड वितरित नहीं किया गया है।
विदित हो कि जिला सहकारी बैंक द्वारा टीकमगढ़ के साथ ही बहुत से जिलों में अब तक एटीएम मशीन भी नहीं लगाई गई है। सहकारी बैंक द्वारा विभिन्न समितियों पर माइक्रो एटीएम मशीन (पीओएस) उपलब्ध कराई गई है, लेकिन इस पर भी बहुत सी समितियों पर लोगों को रुपयों का लेन-देन करने में परेशानी होती है। कई बार समितियों पर इतने रुपए भी उपलब्ध नहीं होते है, जितने की किसान को जरूरत होती है। ऐसे में बैंक द्वारा क्रए किए गए एटीएम कार्ड का औचित्य भी समझ से परे बना हुआ है।