टीकमगढ़Published: Jan 17, 2023 08:19:39 pm
anil rawat
- मामला सामने आने पर अध्यक्ष ने सीएमओ को दिए जांच के आदेश
टीकमगढ़. नगर पालिका की व्यवस्थाएं पटरी पर आती नहीं दिख रही है। नई नपा का गठन होने के बाद से लगातार लापरवाहियां एवं अनियमितताएं सामने आ रही है। पुराने स्वीकृत कार्यों की टेंडर प्रक्रिया हो या नियम विरूद्ध तरीके से लगाए गए टेंडर। यहां के हर काम उलझते दिख रहे है। अब जाता मामला गरीबों के आवास योजना में लापरवाही का सामने आया है। ऐसे में अनेक गरीबों के हिस्से की किस्त का 2.5 करोड़ रुपए लैप्स हो गया है।