इस बार की गर्मी लोगों की खासी परीक्षा लेती दिख रही है। वहीं मौसम विभाग पहले ही साफ कर चुका है कि इस बार गर्मी तमाम पुराने रेकार्ड तोड़ देगी। अप्रैल का माह भी इस बात से सहमत होते दिख रहा है। अप्रैल के माह में इस बार का तापमान पिछले वर्ष की तुलना में कही अधिक बना हुआ है। विदित हो कि पिछले वर्ष 24 अप्रैल से दिन का तापमान 40 डिग्री के पार जाना शुरू हुआ था, जबकि इस बार 3 अप्रैल से ही यह 40 के पार बना हुआ है। वहीं रात भी पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा गर्म बनी हुई है।
26 पर पहुंचा रात का पारा
शुक्रवार की रात अप्रैल माह की सबसे गर्म रात दर्ज की गई। रात के पारे में 1 डिग्री की बढ़त के साथ तापमान 26 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं दिन का तापमान भी लगातार 42 से 42 डिग्री के बीच बना हुआ है। मंगलवार को मौसम में थोड़ा बदलाव होने के चलते यह तापमान 42 के पास आकर अटक गया है, नहीं तो लग रहा था कि कुछ दिनों में ही यह 43 के पार पहुंच जाएगा। मौसम विभाग ने आगे मौसम साफ रहने पर पारे में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज होने की संभावना जताई है।
दिनांक इस वर्ष 2022 पिछला वर्ष 2021
12 अप्रैल ४२.६ २५.६ ३९.२ २०.०
13 अप्रैल ४१.० २४.६ ३९.६ २१.०
14 अप्रैल ४२.२ २३.६ ३९.४ २३.०
15 अप्रैल ४१.४ २५.० ३८.२ २७.२
16 अप्रैल ४१.३ २६.० ३९.० २४.६