टीकमगढ़ जिले के दरगुवां गांव में 16 बकरियां और निवाड़ी पृथ्वीपुर के मड़िया, टेनीपुरा, जुगलपुरा, दुर्गापुर गांव में 15 बकरियां और 3 मवेशियों की मौत के साथ 1 महिला और 1 पुरुष गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। पीड़ितों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
यह भी पढ़ें- आसमान से मौत बनकर गिरी बिजली, तीन अलग अलग इलाकों में मां-बेटे समेत 4 की मौत
सरकार से मुआवजे की मांग

बड़ागांव धसान तहसील क्षेत्र के दरगुवां गांव में गरज और चमक के साथ बुधवार की शाम 4 बजे के करीब आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें पशु पालक किशोरी चढ़ार की 13 बकरियां और जालम अहिरवार की 3 बकरियों की मौत हो गई। मामले की सूचना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे अनिल सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी से चर्चा की और पीड़ितों को सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की। इसके साथ ही, पृथ्वीपुर के चार गांवों में 15 बकरियों और 3 मवेशियों की मौत हो गई। इसके साथ ही, पेड़ के नीचे खड़ी महिला और पुरुष गंभीर रुप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- आफत की बारिश : बाढ़ के कारण नाले में बहा बाइक सवार, मच गई चीख पुकार, डरा देगा वीडियो
इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाने से पहले सावधान, बन चुका है हादसों का मार्ग, See Video