script6.67 करोड़ की लागत से बनेंगी 6 नई प्रयोगशालाएं, छात्राओं को मिलेंगी सुविधाएं | Patrika News
टीकमगढ़

6.67 करोड़ की लागत से बनेंगी 6 नई प्रयोगशालाएं, छात्राओं को मिलेंगी सुविधाएं

टीकमगढ़. पीएम श्री कॉलेज में अब छात्रों को अगले सत्र से रोजगार से जोडऩे वाले 6 नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही कॉलेज में 6 नई प्रयोगशाला निर्माण के लिए शासन ने 6.67 करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत कर दिया है। विदित हो कि आने वाले समय में कॉलेज में छात्राओं को और भी नई सुविधाएं मिलेगी।
पीजी कॉलेज के पीएम श्री कॉलेज में बदलने के बाद अब छात्रों को अनेक प्रकार के नए कोर्स के साथ ही शिक्षा के लिए मूलभूत सुविधाओं में भी सुधार होता दिखाई दे रहा है।

टीकमगढ़Nov 11, 2024 / 05:21 pm

Pramod Gour

पीएम श्री कॉलेज।

पीएम श्री कॉलेज।

पीएम श्री कॉलेज: रोजगार से जोडऩे शुरू होंगे 6 नए कोर्स

टीकमगढ़. पीएम श्री कॉलेज में अब छात्रों को अगले सत्र से रोजगार से जोडऩे वाले 6 नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही कॉलेज में 6 नई प्रयोगशाला निर्माण के लिए शासन ने 6.67 करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत कर दिया है। विदित हो कि आने वाले समय में कॉलेज में छात्राओं को और भी नई सुविधाएं मिलेगी।
पीजी कॉलेज के पीएम श्री कॉलेज में बदलने के बाद अब छात्रों को अनेक प्रकार के नए कोर्स के साथ ही शिक्षा के लिए मूलभूत सुविधाओं में भी सुधार होता दिखाई दे रहा है। कॉलेज प्रबंधन की माने तो आने वाले 6 सालों में जिले के छात्रों को इस कॉलेज में तमाम प्रकार की सुविधाएं मिलेगी और उन्हें अच्छी और उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पीएम श्री कॉलेज बनने के बाद से अब शासन स्तर से यहां पर शिक्षा के मूलभूत ढांचे को सु²ढ़ करने के साथ ही लगातार नए-नए कोर्स भी लाए जा रहे है। इन कोर्स में छात्रों को सीधे रोजगार से जोडऩे के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
यह बनेंगी नई प्रयोगशालाएं

प्राचार्य जैन ने बताया कि इसके साथ ही कॉलेज में 6 नई प्रयोगशाला निर्माण के लिए बजट आवंटित किया गया है। इसमें यूजी लैब का निर्माण किया जाएगा। इसमें एक भाषा गैलरी का निर्माण होगा। इसमें बच्चों को अंग्रेजी के साथ ही अन्य भाषाओं में ट्रेंड किया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर यूजी क्लास के लिए कैमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी, बोटनी, माइक्रो बायोलॉजी लैब का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां पर गल्र्स के साथ ही 100 सीटर बॉयज हॉस्टल का भी निर्माण होगा। इसके साथ ही छात्रों को अपनी पुरातन शिक्षा पद्धति से अवगत कराने के लिए ज्ञान पीठ केंद्र का भी खोला गया है। यहां पर छात्र देश की पुरातन शिक्षा नीति को समझ सकेंगे।
शिक्षा के मूलभूत ढांचे को सु²ढ़ करने के साथ ही लगातार नए-नए कोर्स भी लाए जा रहे है।

यह कोर्स होंगे शुरू

प्राचार्य इंद्रजीत जैन ने बताया कि अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम के तहत कॉलेज में 6 नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। इन कोर्स के बाद छात्रों को सीखते हुए कमाने, उद्योग से संबंधित प्रशिक्षण, हैंड्स ऑन अनुभव, रोजगार क्षमता में वृद्धि जैसे लाभ होंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए कॉलेज में यह कोर्स शुरू होंगे।
बीकॉम इन रिटेल ऑपरेशन

बीकॉम इन बैंङ्क्षकग, फाइनेंशियल सर्विस एवं इंश्योंरेस

बीएससी इन हेल्थकेयर मैनेजमेंट

बीकॉम इन लॉजिस्टिक

बीएससी इन फार्मास्युटिकल्स

बीएससी इन मार्केङ्क्षटग एवं सेल्स

बीकॉम इन ह्यूमन रिसोर्स

Hindi News / Tikamgarh / 6.67 करोड़ की लागत से बनेंगी 6 नई प्रयोगशालाएं, छात्राओं को मिलेंगी सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो