script7 active cases of cancer found in the village | गांव में कैंसर के 7 एक्टिव केस मिले, 70 प्रतिशत स्क्रीनिंग पूरी | Patrika News

गांव में कैंसर के 7 एक्टिव केस मिले, 70 प्रतिशत स्क्रीनिंग पूरी

locationटीकमगढ़Published: Nov 13, 2022 08:13:24 pm

Submitted by:

anil rawat

पेयजल के श्रोतों का सैंपल लेकर जांच को भेजा

7 active cases of cancer found in the village
7 active cases of cancer found in the village

टीकमगढ़/पलेरा. पलेरा ब्लॉक के ग्राम खुमानगंज में फैल रही कैंसर की बीमारी को लेकर स्वास्थ अमले द्वारा लगातार गांव में पहुंच कर लोगों की जांच की जा रही है। गांव में जहां कैंसर के 7 एक्टिव केस मिले है, वहीं अब तक 70 प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग पूरी की जा चुकी है। वहीं स्वास्थ्य अमला गांव में लगातार घूमकर लोगों की हर आदत के बारे में पता कर रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.