एमपी में भी बनेगा विशाल मंदिर, 80 हजार वर्गफीट में बैठेंगे रामलला
टीकमगढ़Published: Jun 02, 2023 11:50:30 am
राजाराम लोक के लिए प्रशासन ने दिया प्रेजेंटेशन, ओरछा मंदिर परिसर 25 हजार से कई गुना बढ़ेगा


राजाराम लोक के लिए प्रशासन ने दिया प्रेजेंटेशन
ओरछा. अयोध्या में श्रीराम मंदिर के जैसे एमपी में भी विशाल राम मंदिर बनाया जा रहा है। रामलला का यह भव्य मंदिर ओरछा में बनेगा जिसे रामराजा लोक का नाम दिया गया है। रामराजा लोक के निर्माण के लिए कवायद शुरू भी हो गई है।