मामला टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र का है। मामला उस समय प्रकाश में आया जब 24 जुलाई की रात को महिला घर से गायब हो गई थी। तलाश करने पर भी जब इसका पता नहीं चला तो पति ने दिगौड़ा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
रविवार शाम जब पुलिस ने इस महिला को दस्तयाब किया और परिजनों को थाने बुलाया तो मामला ही दूसरा निकला। महिला ने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ गई थी। वह उसी के साथ रहना चाहती है। वहीं प्रेमी भी अपनी बाकी जिंदगी इसी महिला के साथ गुजारने की बात कह रहा था। 44 साल की महिला के जहां 4 बच्चें है, वहीं 33 साले के प्रेमी की भी 3 संतानें हैं।

बेटी के विवाह में आंखें हुईं चार
जून माह में महिला की बड़ी बेटी का विवाह था। उस समय उक्त प्रेमी को घर के काम करने के लिए बुलाया गया था। विवाह के इन चार-पांच दिनों में आंखें चार हो गई और दो माह में प्रेम परवान चढ़ गया। इसके बाद दोनों ने नई जिंदगी शुरू करने का निर्णय ले लिया।

खूब समझाया दोनों नहीं माने
मामला सामने आने के बाद महिला के साथ ही उसके प्रेमी को समझाने के लिए परिजनों के साथ ही चार गांव के सरपंच थाने पहुंचे। सरपंच इन दोनों को समझाने का प्रयास करते रहे। पुलिस ने भी हर तरह से दोनों को समझाया, लेकिन दोनों पर प्यार का नशा इस कदर चढ़ा है कि वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं है।
महिला को शिकायत है कि उसका पति हमेशा उस पर शक करता था, इससे वह परेशान है। तमाम प्रयास के बाद भी जब महिला नहीं मानी तो पुलिस ने उसे वन स्टॉप सखी सेंटर टीकमगढ़ पहुंचा दिया। यहां पर महिला बाल विकास की टीम उसकी कांउसलिंग कर रही है।