आपको बता दें कि, रविवार की दोपहर टीकमगढ़ से झांसी की ओर जा रही कार क्रमांक एमपी 36 सी 3234 एक प्रायवेट स्कूल की बांउड्री वाल के पास जाकर पलट गई।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो तेजी से जा रही कार के सामने अचानक से मवेशी आने के कारण वो अनियंत्रित होकर पलट गई।
यह भी पढ़ें- अचानक पेड़ में लगी भीषण आग, उठने लगीं उूंची-ऊंची लपटें, डरावना है आग लगने का कारण
अचानक हुई घटना, समझने का मौका ही नहीं मिला- कार चालक
घटना इतनी अचानक हुई, इससे पहले कि चालक उसे संभाल पाता कार अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए स्कूल की बांउड्रीवाल पर जा टकराई। घटना के बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने तत्काल ही मदद कर कार में सवार चालक प्रीतम और पुष्पेंद्र सेन को सुरक्षित कार से बाहर निकाल लिया। वहीं, कार चालक प्रीतम का कहना है कि, घटना इतनी अचानक घटी कि, कुछ समझ पाने का मौका ही नहीं मिला। अचानक से मवेशी कार के सामने आ गया, जिसे बचाने के कारण गाड़ी को तुरंत ही सड़क से उतारना पड़ा, लेकिन इसी बीच वो अनियंत्रित होकर पलट गई, पता ही नहीं चला। फिलहाल, क्रेन मशीन की मदद से कार को भी बाहर निकाल लिया गया है।