टीकमगढ़Published: Jun 28, 2023 08:43:31 pm
anil rawat
सर्वाधिक राजस्व देने वाले विभाग का हाल-बेहाल, पंजीयन के आने के दिन भी तय नहीं
टीकमगढ़. शासन को सबसे अधिक राजस्व देने वाले विभागों में शामिल पंजीयक विभाग की हालत सबसे अधिक दयनीय बनी हुई है। आलम यह है कि संभाग के पांच जिले एक पंजीयक के भरोसे चल रहे है। वहीं जिले के तीन उप पंजीयक कार्यालयों में से दो में उप पंजीयक भी नहीं है।