आज होने वाले अभिभाषक संघ के चुनाव को लेकर सभी की नजरें अध्यक्ष पद पर लगी हुई है। इस बार अध्यक्ष पद के लिए जहां सीधी टक्कर है, वहीं तीन बार से अध्यक्ष निर्वाचित होते आ रहे निर्वतमान अध्यक्ष रघुवीर सिंह तोमर की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। वह चौथी बार अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने मैदान में है तो युवा अभिभाषक सुनील शर्मा उनके सामने है। नाम वापसी के बाद से लगातार बदल रहे समीकरणों के बीच अब यह चुनाव कांटे की टक्कर का होता दिख रहा है।
तैयारी पूर्ण, निष्पक्ष होगा मतदान
वहीं गुरुवार को निर्वाचन अधिकारी अशोक गोयल ने भी पदाधिकारियों के साथ बैठक ली और मतदान एवं गणना को लेकर तैयारियों की जानकारी ली। निर्वाचन अधिकारी अशोक गोयल ने बताया कि आज शुक्रवार को सुबह 10 बजे से मतदान होगा। निर्वाचन में 438 अभिभाषक हिस्सा लेंगे। दोपहर 3 बजे तक मतदान के बाद शाम 4 से गणना शुरू होगी और उसके बाद विजयी प्रत्याशी की घोषणा की जाएग।