टीकमगढ़Published: Feb 20, 2023 07:57:09 pm
anil rawat
चार माह से वेतन न मिलने से सचिव परेशान, हर विकासखंड में बताई जा रही बजट की परेशानी
टीकमगढ़. वेतन न मिलने से सचिवों की हालत खराब है। विदित हो कि जिले की टीकमगढ़ और पलेरा जनपद में जहां सचिवों को चार-चार माह का वेतन नहीं मिला है तो वहीं जतारा जनपद में भी दो माह का वेतन रूका हुआ है। वेतन न मिलने की वजह शासन द्वारा समय से बजट उपलब्ध न कराना बताया जा रहा है।