scriptAfter taking kheer 2 children died, 56 fall ill | भंडारे की खीर खाने से दो बच्चियों की मौत, 56 पड़ गए बीमार | Patrika News

भंडारे की खीर खाने से दो बच्चियों की मौत, 56 पड़ गए बीमार

locationटीकमगढ़Published: Nov 03, 2022 06:09:01 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

एक धार्मिक आयोजन में रविवार को था भंडारा। 600 लोगों ने खाई थी खीर। अलग-अलग जगह बांटी भी गई। 56 लोगों में से दो बच्चों की मौत तो 12 को जिला अस्पताल में किया रैफर।

tikamgarh_hindi_news.jpg

टीकमगढ़। राजधानी भोपाल से 250 किलोमीटर दूर टीकमगढ़ जिले के एक गांव में सामूहिक भोज में खीर खाने से एक शिशु सहित दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं 50 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि रविवार को भोज का आयोजन किया गया था और अगले दिन लोग बीमार पडऩे लगे। टीकमगढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पीके माहोर ने कहा कि जिला अधिकारियों को मंगलवार को आशा वर्कर से घटना के बारे में पता चला।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.